भारत में लगेंगे कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट? असर जानने के लिए 3,000 लोगों पर स्टडी करेगी सरकार

Covid Vaccine Booster Shot : भारत में बूस्टर शॉट को लेकर सरकार की रणनीति अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन जल्द ही सरकार का रुख स्पष्ट हो जाएगा. दरअसल, केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर जल्द एक स्टडी शुरू कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
देश में कोविड वैक्सीन की बूस्टर शॉट को लेकर स्टडी करेंगी केंद्र सरकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

ओमिक्रॉन वेरिएंट के डर और कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ (Covid Vaccine Booster Dose) को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. बहुत से देश हैं जो अपने नागरिकों को अब बूस्टर शॉट लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बूस्टर शॉट कोविड के खिलाफ इस्तेमाल में आ रहीं वैक्सीन के तीसरे डोज को कहा जा रहा है. भारत में बूस्टर शॉट को लेकर सरकार की रणनीति अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन जल्द ही सरकार का रुख स्पष्ट हो जाएगा. दरअसल, केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर जल्द एक स्टडी शुरू कर रही है. शुक्रवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

सूत्रों के मुताबिक, इस स्टडी में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके 3,000 लोगों पर को बूस्टर शॉट देकर नतीजों का अध्ययन किया जाएगा. यह स्टडी THSTI (ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट) में होगी. THSTI डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक के तहत आता है.

ये भी पढ़ें : 'बूस्टर क्यों जरूरी है?' भारत के संदर्भ में ब्रिटिश डॉक्टर का दृष्टिकोण

बता दें कि अभी हाल ही के कुछ शोधों में ये निष्कर्ष निकला है कि भारत में लग रही कोरोना वैक्सीन Covishiled का असर दोनों डोज लेने के तीन महीने बाद कम हो जाता है. इससे पैदा हुई प्रतिरोधक क्षमता इस अंतराल के बाद कम हो जाती है. लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया था कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की दोनों खुराक से पैदा हुई सुरक्षा दो-तीन महीने बाद कम हो जाती है.

Advertisement

ब्राजील और स्कॉटलैंड के आंकड़ों से निकाले गए निष्कर्षों से यह पता चला था कि एस्ट्राजेनेका टीका लगवा चुके लोगों को गंभीर रोग से बचाने के लिए बूस्टर खुराक की जरूरत है. एस्ट्राजेनेका टीके को ही भारत में कोविशील्ड के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : बूस्टर शॉट अभियान से संतुष्ट नहीं WHO चीफ? अमीर देशों में धड़ल्ले से बूस्टर डोज दिए जाने पर चेतावनी

Advertisement

अभी इसी हफ्ते दिल्ली सरकार ने राजधानी में ओमिक्रॉन के प्रसार को लेकर एक मीटिंग की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केंद्र सरकार को देश में ओमिक्रॉन की लहर की आशंका के बीच बूस्टर डोज की अनुमति देनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article