COVID-19 : भारत में 15.8% बढ़ोतरी के साथ 1.94 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 11% के पार

बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
देश में कोरोना के मामलों में आज उछाल

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को इजाफा दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई है. मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं अर्थात् वर्तमान में 9,55,319 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत है. रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गयी.

Advertisement

READ ALSO: कोरोना की ‘सेल्फ़ टेस्टिंग किट' ने बढ़ाई चिंता, संक्रमित होने की जानकारी नहीं अपलोड कर रहे लोग

एक दिन में 60,405 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,46,30,536 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गई है, वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है. अब तक कुल 69.52 करोड़ टेस्ट हुए हैं. 

Advertisement

READ ALSO: कोविड की तीसरी लहर में देश के 120 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर

देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात की जाए तो अब तक वैक्सीन की कुल 1,53,80,08,200 खुराकें लोगों को लगाई गई हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 85,26,240 डोज भी शामिल हैं.

Advertisement

भारत में ओमिक्रॉन के  केस बढ़कर 4,818 पर
भारत में बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन नए आंकड़ों के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है. मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे. कुल ओमिक्रॉन मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1281 ओमिक्रॉन के मरीज हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज हैं. 

Advertisement

वीडियो: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में अब सिर्फ WFH

Featured Video Of The Day
Char Dham Yatra:: शीतकाल के लिए बंद हुए Kedarnath Dham के कपाट, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Topics mentioned in this article