Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 18,833 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 278 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.94 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 18,833 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 38 लाख, 53 हजार 48 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 278 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है.

देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,46, 687 दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से कम है. फिलहाल यह 0.73 फीसदी है. जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.94 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 24, 770 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 31 लाख, 75 हजार, 656 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

कोरोना पर पकड़ा गया चीन का झूठ! महामारी के 6 माह पहले खरीदी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग किट

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 103 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.34 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 37 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 27 नए मामले आए सामने

अब तक (5 अक्टूबर तक) देश में कुल 57.68 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 14,09,825 सैंपल की जांच की गई है.  मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 92.17  करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

वीडियो: अफवाह बनाम हकीकत : वैक्सीन की डबल डोज से कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र मजबूत

Featured Video Of The Day
Pratap Singh Khachariyavas के घर ED की ताबड़तोड़ Raid, 50,000 Crore के Chit Fund Scam में फंसे?