केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 9,629 नए कोरोना वायरस के केस आए हैं. जिसके साथ ही देश में सक्रिय कोरोना केस बढ़कर 61,013 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 11,967 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. इस वायरस से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,23,045 हो गई है. दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.61 प्रतिशत दर्ज की गई है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 5,407 खुराक दी गई है. देश में अब तक कुल 92.58 करोड़ कोरोना के परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,79,031 टेस्ट हुए हैं.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
ये भी पढ़ें :-
पहाड़ी प्रदेश में जमती पढ़ने की संस्कृति, लगातार तीसरा किताब कौथिग
ऑपरेशन कावेरी के तहत युद्धग्रस्त सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था सऊदी अरब पहुंचा
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी देखें-
Video : सूडान में फंसे 121 भारतीयों का दूसरा जत्था सूडान पोर्ट से जेद्दा के लिए रवाना