Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 9, 355 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,932 लोग ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,43,35,977 है. डेली पोजिटिविटी रेट 4.08% है तो वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.69% है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 9,355 नए केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 57,410 है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.69% है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,932 लोग ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,43,35,977 है. डेली पोजिटिविटी रेट 4.08% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5.36% है. 

दिल्ली में कोविड-19 के 1,040 नये मामले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नये मामले सामने आए और इसके कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई और सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई है. सात में से तीन मौतों में कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था, जबकि दो मरीजों में संक्रमण का पता आकस्मिक चला. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,708 हो गई है, जिनमें से 3,384 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 4,915 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

राजस्थान में कोरोना के 498 नए केस आए सामने
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 498 नये मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को इस घातक संक्रमण से बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है, वहीं राज्य में संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए. विभाग के अनुसार 498 नए मामलों में जयपुर में 110, उदयपुर में 46, अजमेर मं 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नये मामले शामिल है. राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित उपचाराधीन हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'
Topics mentioned in this article