कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 9,111 नए मामले आए सामने

Covid Cases In India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 के मामले सामने आए. वहीं बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज हल्की कमी आई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Corona : ठीक होने की दर 98.68% फीसदी

नई दिल्ली:

Coronavirus : देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 के मामले सामने आए. वहीं बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज हल्की कमी आई है. जबकि पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी. नतीजतन कई राज्यों में फिर से एहतियात के तौर पर मास्क की वापसी हो गई.

कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.40 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.94% तक पहुंच चुका है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 60,313 है. जबकि ठीक होने की दर 98.68% फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 6,313 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,35,772 तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों में कोरोना की 198 डोज दी गई. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,08,436 टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक : बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार, टिकट न मिलने से नाराज थे

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के चमोली में लोहे का पुल टूटने के बाद नदी में गिरा ट्रक