Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में 5,676 नए केस आए सामने

.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए केस आए सामने हैं, जिससे देश में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 24 घंटों में 1,96,796 कोरोना टेस्ट किए गए. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर एक बार तेजी से फैल रहा है. देश में रोजाना कोरोना से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए केस आए सामने हैं, जिससे देश में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है. 

देश में पिछले 24 घंटों में 3,761 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,00,079 हो गई है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.88 प्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.81 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना से ठीक होने का दर 98.73 प्रतिशत है. 

कोरोना के नए मामलों का पता लगाने के लिए अब तक कुल 92.30 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,96,796 टेस्ट किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 358 खुराकें दी गईं. 

यह भी पढ़ें -

-- मानहानि मामला: राहुल गांधी की अपील पर आज जवाब दाखिल करेंगे भाजपा विधायक
-- अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को आज डिब्रूगढ़ लेकर जाएंगे पंजाब पुलिस के अधिकारी

Featured Video Of The Day
US से Pak Army Chief Asim Munir ने दी Nuclear Bomb वाली गीदड़भभकी! India ने कर दी बोलती बंद
Topics mentioned in this article