देश में पिछले कुछ दिनों से मामले 500 से नीचे आ रहे हैं....
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 490 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,168 से कम होकर 5,707 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,856 हो गयी है. कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,88,916) दर्ज की गयी है.
मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,51,353 हो गयी और मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.
Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: खालिदा के बेटे रहमान को हत्या की धमकी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon














