देश में एक दिन में कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,503 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,867 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,90,278) दर्ज की गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,53,908 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone