देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत में कोरोना के मामले धीरे-धीरे मामले बढ़ रहे हैं...
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 (Covid-19) के 12,847 नए केस सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 63,063  रिकवरी रेट की बात करें तो 98.64% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.47% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है. बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,323 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बृहस्पतिवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,17,228 हो गई. वहीं दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,225 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक- कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,948 हो गयी है। कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 209 हो गयी है. कोविड-19 के कुल 182 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के  4,255 नये मामले दर्ज किए गए

महाराष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,255 नये मामले दर्ज किये जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 20,634 उपचाराधीन मरीज़ हैं. 12 फरवरी को, राज्य ने 4,359 कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में बीए.5 स्वरूप से संक्रमण के दो और मामले सामने आए. नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनईईआरआई) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर में बी.ए.5 स्वरूप के दो मरीज़ पाए गए. दोनों मरीज़ों में से एक 29 वर्षीय पुरुष हैं, जबकि दूसरी 54 वर्षीय महिला हैं। उन्होंने क्रमशः छह और नौ जून को कोविड-19 की जांच करवायी थी. बयान के मुताबिक, ''दोनों मरीज़ों का टीकाकरण किया गया है। वह गृह एकांतवास में ठीक हो गये। इसके साथ ही राज्य में बी.ए.4 और बी.ए.5 के कुल मामले 19 तक पहुंच गए.'' विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में राज्य में कोविड​​-19 के 2,879 मरीज़ संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे संक्रमण मुक्त मरीज़ों की संख्या 77,55,183 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.87 फीसदी है. (इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement

ये वीडियो भी देखें- देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 1 हफ्ते में तीन गुना हुआ पॉजिटिविटी रेट

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking
Topics mentioned in this article