कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए केस आए सामने

पिछले दिनों देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे. लेकिन अब कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट ने बड़ी राहत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए केस आए सामने
Corona : ठीक होने की दर 98.76% फीसदी

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते दिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज  फिर से गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल पिछले दिनों देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सिरदर्दी बढ़ा दी थी. लेकिन अब फिर से कोरोना के घटते मामले ने बड़ी राहत दी है.

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 25,178 है, वहीं सक्रिय मामले 0.06% हैं. देश में कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.76% है. पिछले 24 घंटों में 3,861 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोविड से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,14,599 तक पहुंच गई. कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर (2.49%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (2.17%) है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73,760 टेस्ट किए गए.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 439 खुराकें दी गईं. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

Advertisement

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में नीतीश कुमार, ओडिशा CM के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

Advertisement

ये भी पढ़ें : प्रदर्शनकारियों के पैनल ने कुश्ती संघ के प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए 21 मई की समय सीमा दी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Restaurant Shooting: Canada में Kapil Sharma के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी | Breaking News
Topics mentioned in this article