Covid-19: देश में कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 6,594 नए केस आए सामने

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,118 नए मामलों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. रविवार की तुलना में 38 फीसदी कम मामले आए हैं

Advertisement
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 6,594 नए केस सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में 4,035 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,26,61,370 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 2.05% है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 2.32% है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 50,548 है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. आज कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को 8,084 नए कोरोना केस सामने आए थे.

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,118 नए मामले, किसी की मौत नहीं

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,118 नए मामलों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. रविवार की तुलना में 38 फीसदी कम मामले आए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि महानगर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,331 हो गई है. बीएमसी के बुलेटिन के मुताबिक, इसी के साथ शहर में कोविड के मामले बढ़कर 10,81,865 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 19,573 है. रविवार को मुंबई में 1803 मामले मिले थे और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई थी. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 676 मरीज़ उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10,50,961 पहुंच गई है. शहर की संक्रमण दर 11.61 फीसदी है.

दिल्ली में कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.06 प्रतिशत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. यह 4 मई के बाद से सर्वाधिक संक्रमण दर है. 4 मई को संक्रमण दर 7.6 प्रतिशत से अधिक थी. साथ ही यह भी कि लगातार चौथे दिन शहर में कोविड-19 के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि सोमवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,13,412 हो गई और मृतक संख्या 26,221 है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 735 मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की जान चली गयी थी एवं संक्रमण दर 4.35 फीसद थी. शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी.  (इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elections 2024: सियासी दलों के नेताओं की बढ़ती बदज़ुबानी अब क्यों होती जा रही है हिंसक? | Des Ki Baat
Topics mentioned in this article