Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 5,874 नए केस आए सामने

Covid Update India : देश में सक्रिय कोरोना के मामले 0.11% हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर वर्तमान में 98.71% है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.31% है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.25% है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,874 नए मामले दर्ज किए गये हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,874 नए मामले दर्ज किए गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,148 लोग ठीक हुए हैं. कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,64,841 हो गई है. इसके साथ ही भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 49,015 है. अब देश में सक्रिय मामले 0.11% हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर वर्तमान में 98.71% है. वहीं देश भर में कोरोना की 3,167 खुराक दी गई. दैनिक सकारात्मकता दर 3.31% है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.25% है.

कल सामने आए थे 7,171 नए कोरोना केस

देश में 29 अप्रैल को कोरोना के 7,171 नए कोरोना केस (Corona Case) के दर्ज किए गये थे. वहीं कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.69% था. 27 अप्रैल को देश में Covid-19 के 9,355 नए केस सामने आए थे. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 57,410 थी. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.69% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,932 लोग ठीक हुए थे.

27 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नये मामले सामने आए थे और इसके कारण सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई थी. सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई थी. सात में से तीन मौतों में कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था, जबकि दो मरीजों में संक्रमण का पता आकस्मिक चला था. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,708 हो गई है, जिनमें से 3,384 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा