दिल्ली में फिर बढ़ रही कोविड मरीजों की संख्या, दो दिन में 4275 नए मामले; संक्रमण दर 11% से ऊपर

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 11.84 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,202 नये मामले मिले और इस दौरान चार मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी.

बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के दो हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले चार फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के 2,272 मामले सामने आए थे और 20 मरीज़ों की मौत हो गयी थी.

भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गयी थी. बुलेटिन में ये भी कहा गया कि ये लगातार चौथा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गयी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir Flag Hosting: NDTV पर देखें राम मंदिर धर्म ध्वजा की पहली तस्वीर | Exclusive
Topics mentioned in this article