दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए केस, 7 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 16 फरवरी के बाद सबसे कम है. 16 फरवरी को 0.17 फीसदी दर थी. ऐसे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,907 पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 135 केस सामने आए हैं जबकि इसी अवधि के दौरान 7 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में संक्रमण दर 0.18 फीसदी हो गई है. संक्रमण दर 16 फरवरी के बाद सबसे कम है. 16 फरवरी को 0.17 फीसदी दर थी. ऐसे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,907 पहुंच गया है. बता दें कि 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम मौत हुई थी, 30 मार्च को 4 मौतें हुई थी. ताजा आंकड़ों के मुताबिक  दिल्ली में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2372 हुई. होम आइसोलेशन में 668 मरीज और सक्रिय मरीजों की दर 0.16 फीसदी हो गई (22 फरवरी को भी 0.16 फीसदी थी दर).

लॉकडाउन खोलने में लापरवाही न बरती जाए, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने दी हिदायत

लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 98.09 फीसदी रही. दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 14,32,168 पहुंच गया है.  पिछले 24 घंटे में 201 मरीज डिस्चार्ज हुए. ऐसे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 14,04,889 हुई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,687 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,07,02,001 हो गया है. (RTPCR टेस्ट 53,942 एंटीजन 21,745). कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5261 हैं और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

केंद्र सरकार ने राज्यों को हिदायत दी है कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया (Lockdown) में सतर्कता जरूरी है.  अनलॉक की कवायद के दौरान कई जगहों पर बाजारों में भीड़ उमड़ने, सड़कों पर जाम जैसी स्थिति के बीच यह निर्देश जारी किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को राज्यों औऱ केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट (testing, tracking treating ) के फार्मूले और कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) पर विशेष जोर देने को कहा गया है. साथ ही कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन सुनिश्चित कराने का भी उल्लेख है. 

Advertisement

दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ाया, 55 लाख को होगा फायदा

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रतिबंधों में ढील (Unlock) देनी शुरू की है. लिहाजा लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सतर्कतापूर्वक, विधिवत औऱ और जमीनी हालात का आकलन करके ही शुरू की जाए.  गृह सचिव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए सावधानी में कोई कमी न की जाए. मास्क का इस्तेमाल, हाथ धोना, सामाजिक दूरी और बंद जगहों को हवादार रखना शामिल है. कुछ राज्यों में प्रतिबंधों में ढील के बाद बाजार में भीड़ जमा हो गई और कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया.

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 60 दिनों में रेलवे के 2300 कर्मचारियों की मौत

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन
Topics mentioned in this article