भारत में 70 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले, 4 हजार से ज्यादा की मौत

New Coronavirus Cases: कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases Updates: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख के नीचे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. कोरोना से मृत लोगों की संख्या के एक बार फिर 4000 से ऊपर दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस अवधि में 4002 लोगों की मौत हुई है. दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं. 

नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख से ऊपर (2,93,59,155) हो गई है. अब तक 3,67,081 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 1,21,311 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 2,79,11,384 लोग जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. देश में एक्टिव मरीज 11 लाख के नीचे (10,80,690) आ गए हैं. 

संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 4.39 फीसदी पर है. लगातार पांचवें दिन संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है. रिकवरी रेट 95.07 प्रतिशत पर है.

देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 34,33,763 खुराकें लोगों को दी गई हैं जबकि अब तक 24,96,00304 डोज दी जा चुकी है. 

वीडियो: कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के सामने नई परेशानी, दिख रहा 'साइटोकाइन स्टॉर्म'

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan