कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 8,895 नए मामले आए सामने 

देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बीते दिन के मुकाबले में कम रही है. पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. (फाइल फोटो )
नई दिल्‍ली:

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,895 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले देश में दैनिक मामलों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. इससे पहले 8,603 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बीते दिन के मुकाबले में कम रही है. पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. इसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है. 

साथ ही देश में मौतों को लेकर के सामने आए मामले बेहद चौंकाने वाले हैं. देश में आज कोरोना से मौतों की संख्‍या 2,796 बताई गई है. इसमें बिहार ने मौतों के बैकलॉग का आंकड़ा शामिल किया है. बिहार में कोरोना के कारण पूर्व में हो चुकी 2,426 लोगों की मौतों के आंकड़े को आज आज जोड़ा गया है. इसके साथ ही केरल में मौतों के 263 मामले भी शामिल किए गए हैं.

हम और पाबंदियां लगाए बिना कोरोना के चौथी लहर से निपट सकते हैं : दक्षिण अफ्रीकी मंत्री

इसके साथ ही सक्रिय मामले कुछ दिनों से 99 हजार और एक लाख के बीच बने हुए हैं. देश में अब सक्रिय मामले 99,155 हो गए हैं, जो कुल मामलों का एक फीसद से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 प्रतिशत हैं और 2020 के बाद सबसे कम है. 

महाराष्ट्र : ‘ओमिक्रॉन' का पहला मरीज मरीन इंजीनियर, अप्रैल से ही जहाज पर था तैनात

कोरोना से ठीक होने वालों की दर देश में 98.35 फीसद दर्ज की गई है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसद है, जो कि पिछले 62 दिनों से 2 फीसद से कम है. इसके साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.80 फीसद है. यह 21 दिनों से एक फीसद से कम है. 

भारत में 'ओमिक्रॉन' के चार मामलों की पुष्टि के बाद एक दिन में दी गई वैक्‍सीन की एक करोड़ से अधिक डोज

Advertisement

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत वैक्‍सीन की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. अब तक देश में 127.61 करोड़ वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. 
 

देश में सामने आया ओमिक्रॉन का चौथा केस, महाराष्ट्र के कल्याण में मिला मरीज

Featured Video Of The Day
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले क्या-क्या होगा? जानिए पूरा प्रोटोकॉल