Coronavirus Cases Updates : भारत में कोरोना के 7,992 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम

Coronavirus Cases Today : पिछले 24 घंटे में 9,265 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,41,14,331 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Covid-19 Cases in India : देश में अभी कोविड-19 के 93,277 सक्रिय मामले हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या पिछले  559 दिनों में सबसे कम दर्ज की गई है. देश में अभी कोविड-19 के  93,277 सक्रिय मामले हैं. एक्टिव केस कुल मामलों के 1 फीसदी से कम 0.27 फीसद है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो वह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा 98.36% पर है. पिछले 24 घंटे में 9,265 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,41,14,331 हो गई है. 

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 393 लोगों की मौत दर्ज की गई है, हालांकि, इसमें मौत का पुराना आंकड़ा भी जोड़ा गया है. आंकड़ों के अनुसार, 393 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई. 

Advertisement

कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है. देश में लगातार 44 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना से दूसरे दिन एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में दर्ज हुए 41 नए मामले

राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,666 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 68 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 27 दिन से एक प्रतिशत से कम है.

Advertisement

3 साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले मिलने से हड़कंप

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत: ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार, अन्‍य देशों से क्‍या सीख ले सकता है भारत?

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article