Covid-19: पंजाब में स्कूल खुलते ही 33 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, हरियाणा-हिमाचल में भी सामने आए केस

कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच देश में कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. इच बीच पंजाब में 30 से ज्यादा स्कूली छात्र संक्रमित पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब में 30 से ज्यादा स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने पर कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूलों को खोले जाने के बाद पंजाब में 30 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य ने 2 अगस्त को महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार ऑफ़लाइन कक्षाएं शुरू की हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों में कोरोना परीक्षण भी शुरू किया है. परीक्षण के दौरान पंजाब में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए.

देशभर में वैक्सीन लगवाने के बाद भी ढाई लाख से ज़्यादा लोगों को हो चुका कोविड : सूत्र

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हमारी सरकार ने एक नई प्रणाली शुरू की है, जिसमें स्कूली छात्रों का भी परीक्षण किया जा रहा है. अब तक 21,200 से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं और 33 छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है."

पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में स्कूलों में कोविड जांच कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद पंजाब के स्कूलों में रोजाना कम से कम 10,000 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए.

पंजाब के अलावा, पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी पिछले एक सप्ताह में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. इन राज्यों में भी ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू हुई हैं.

महाराष्‍ट्र में कोरोनावायरस के Delta Plus वेरिएंट से तीसरी मौत, मुंबई के बाद अब रायगढ़ में बुजुर्ग की गई जान

Advertisement

हरियाणा में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए 16 जुलाई से स्कूलों को खोला गया है. वहीं, पंजाब ने सभी कक्षाओं प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक को 2 अगस्त से फिर से खोलने की अनुमति दी.

हिमाचल प्रदेश ने 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोला था. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार ने स्कूलों को एक बार फिर 22 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udaipur Dental College में Student ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में टॉर्चर के आरोप, हंगामा | BREAKING
Topics mentioned in this article