एक दिन में कोरोना संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, तीन महीने में पहली बार इतने केस

India Coronavirus Update: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में एक बार फिर कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. जिसके चलते देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
New Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.13 करोड़ के ऊपर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को 25,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को 24,882 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

20 दिसंबर के बाद आज करीब तीन महीने बाद कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले दर्ज किए गए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 2,10,544 मरीज उपचाराधीन हैं यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.75 प्रतिशत पर आ गई है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,89,897 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 16,637 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.

Advertisement

भारत में कोरोनावायरस टेस्टिंग की बात की जाए तो, कल तक यानी शनिवार तक  कुल 22,67,03,641 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 8,64,368 नमूनों का परीक्षण अकेले 13 मार्च को किया गया है. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में एक बार फिर कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. जिसके चलते देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन जैसे कठोर कदम उठाने के संकेत दिए हैं. ठाकरे ने कोरोना के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन जैसे कठोर उपायों को लागू करने के लिए मजबूर नहीं किया जाए.  

Advertisement
वीडियो: कोरोना का खतरा अब भी बरकरार, नए इलाकों में हो रहा है विस्तार

  

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV