कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में आए इस साल के सबसे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले

New Coronavirus Cases In India: देश में अभी 2,02,022 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
COVID-19 Cases In India: देश में एक्टिव केस की संख्या दो लाख के पार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. देश में शनिवार को COVID-19 के करीब 25,000 नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले, शुक्रवार को 23,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई. वहीं, संक्रमण से 140 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,58,446 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 19,957 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं अर्थात् वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत हो गया. दैनिक आधार पर, कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2,02,022 हो गए हैं. 

टेस्टिंग की बात की जाए तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को 8,40,635 सैंपलों का परीक्षण किया गया. वहीं, शुक्रवार तक कुल 22.58 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. 

READ ALSO: महाराष्‍ट्र में आए कोरोना के 15,817 नए मामले, इस साल एक दिन में केसों की यह सर्वाधिक संख्‍या

बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है, जिससे देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है

  

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!