कोरोना: लगातार 9वें दिन नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले, एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट

कोविड के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन संक्रमण के कारण दैनिक मौत का आंकड़ा अभी चार हजार के ऊपर बना हुआ है जोकि चिंताओं को बढ़ा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बीते 24 घंटे में संक्रमण के नए मामले 2 लाख 57 हजार 299 दर्ज किए गए।(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Corona Cases in India: कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन संक्रमण के कारण दैनिक मौत का आंकड़ा अभी चार हजार के ऊपर बना हुआ है जोकि चिंताओं को बढ़ा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में संक्रमण के नए मामले 2 लाख 57 हजार 299 दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 4194 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. आज छठां दिन है जब कोरोना के मामले 3 लाख से कम आए हैं. राहत की बात ये है कि इस अवधि में इस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 3 लाख 57 हजार 630 है, जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. यह लगातार 9वां दिन है जब स्वस्थ होने वालों की संख्या  संक्रमण के मामलों से ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 29 लाख 23 हजार 400 हैं. यह वो लोग हैं, जिनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों के तहत यह होम आइसोलेशन में हैं. 

यह भी पढ़ें: DRDO ने बनाई DIPCOVAN किट, मात्र 75 रुपये में पता चलेगा आपके शरीर में कितनी एंटीबॉडी है

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मरीज 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गए हैं, वहीं कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 95 हजार 525 हो गई है. वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 हो गई है. थोड़ी राहत इस बात से भी महसूस की जा सकती है कि पॉजिटिविटी रेट गिरावट के बाद 12.45 फीसदी हो गया है. 

यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस की दवा और इंजेक्शन की भारी कमी, सरकार ने प्रोडक्शन के लिए 5 फर्मों को दिया आपात लाइसेंस

Advertisement

देश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 20 लाख 66 हजार 285 लोगों की जांच की गई है. यह एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट है. इधर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कोई खास कामयाबी हासिल होती दिखाई नहीं दे रही है. पिछले 24 घंटों में 14 साथ 58 हजार 895 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई, जिसके बाद कुल वैक्सीन लाभार्थियों की तादाद बढ़कर 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 हो गई है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से