IIT मद्रास में दो दिन में 30 लोग COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने की अपील की है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IIT मद्रास में शुक्रवार को 18 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए...
नई दिल्ली:

आईआईटी मद्रास (IIT MADRAS) में 18 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार से अब तक 30 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने की अपील की है. इस बीच तमिलनाडु में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ राधाकृष्णन ने मास्क और कोविड सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है.

बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए COVID-19 केसों में 2.98 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल मरीज़ों की तादाद 4,30,52,425 हो गई है. उधर, कोविड के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,87,26,26,515 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के दौरान दी गईं 18,03,558 डोज़ शामिल हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 14,241 थी, और रिकवरी रेट 98.75 फीसदी था.

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,589 मरीज़ ठीक भी हुए, जिन्हें मिलाकर भारत में अब तक ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 4,25,16,068 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 54 लोगों की मौत भी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध