कोरोना : पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12,729 नए मामले, 221 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोराना के 12,729 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 221 मरीजों को संक्रमण के कारण मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Covid-19 Cases in India: पिछले 24 घंटों में भारत में के 12,729 मामले दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Covid Cases updates: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोराना (Covid Cases In india) के 12,729 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 221 मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण  मौत हुई है.रिकवरी रेट इस समय 98.23% है जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12, 165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्‍या  3,37,24,959 पहुंच गई है. देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या कुल केसों की महज 1 फीसदी ही रह गई है, यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

दीवाली ने छुड़ाए दिल्लीवालों के 'आंसू', गले में खारिश, आंखों से पानी आने की दिक्कत झेल रहे लोग

देश में इस समय कोरोना के 1,48,922 एक्टिव मामले है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.90% है. अच्‍छी बात यह है कि पिछले 32 दिनों ये दो फीसदी के आंकड़े के नीचे चल रही है. वीकली  पॉजिटिविटी रेट 1.25% है, यह आंकड़ा भी पिछले 42 दिनों में दो प्रतिशत से कम बना हुआ है. देश में अब तक 107.70 करोड़ कोरोना के डोल लगाए जा चुके हैं और हर दिन के साथ इस संख्‍या में इजाफा हो रहा है. 

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती पर तेज हुई सियासत, निशाने पर आए गैर BJP शासित राज्य

कल यानी 4 नवंबर को खत्‍म हुए 24 घंटों में देश में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना  (Coronavirus Updates) के 12,885 नए केस सामने आए थे और 461 लोगों की मौत हुई थी.  इस लिहाज से देखें तो नए केसों की संख्‍या और कोरोना संक्रमण के कारण मौतों की कम हुई है. इसे निश्चित रूप से अच्‍छा संकेत माना जा सकता है.

Advertisement
कोवैक्सीन को WHO ने आपातकालीन उपयोग सूचीकरण का दर्जा दिया

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News
Topics mentioned in this article