भारत में नए COVID-19 केसों में 12.3% उछाल, 24 घंटे में 20,557 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 45 लोगों ने जान गंवाई है. अब तक भारत में कोरोना वायरस की वजह से 526,212 लोग मर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में 12.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,557 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,959,321 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 45 लोगों ने जान गंवाई है. अब तक भारत में कोरोना वायरस की वजह से 526,212 लोग मर चुके हैं. सक्रिय मरीजों की बात करें तो अभी देश में कोरोना वायरस के 146,322 मामले सक्रिय हैं. 

पिछले 24 घंटे में 19,216 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अब तक 43,286,787 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

वहीं, पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 40,69,241 हुआ है, अब तक कुल वैक्सीनेशन 2,03,21,82,347 हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Hera Pheri 3 में बाबू राव की हुई वापसी, Akshay Kumar संग मामला सुलटा? Paresh Rawal बोले- सबकुछ...
Topics mentioned in this article