COVID-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,853 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 260 दिनों में सबसे कम

COVID-19 : पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 12,432 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 3,37,49,900 पहुंच गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर में भी तेजी देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,432 लोग ठीक हुए हैं. (फाइल)

COVID-19 : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक संक्रमण (Daily Corona Cases) में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 10,853 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इससे एक दिन पहले देश में कोरोना से 10,929 लोग संक्रमित हुए थे. साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 526 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दिन पहले यह संख्‍या 392 थी. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 12,432 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 3,37,49,900 पहुंच गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर में भी तेजी देखी जा रही है. देश में रिकवरी रेट 98.24 फीसद हो गई है. 

देश में सक्रिय मामले कुल एक्टिव मामलों का एक फीसद से भी कम रह गए हैं.  मार्च 2020 के बाद से देश में कुल सक्रिय मामलों का 0.42 फीसद ही मामले बचे हैं. 

दिल्‍ली में लगातार 15वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 36 नए केस

Advertisement

देश में अब 1,44,845 सक्रिय मामले रह गए हैं. यह पिछले 260 दिनों में सबसे कम हैं. इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसद है. पिछले 34 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट   2 फीसद से कम बनी हुई है. दूसरी ओर साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसद पहुंच गई है. पिछले 44 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. 

Advertisement

WHO से स्वीकृत COVID-19 रोधी टीकों के निर्माता COVAX को प्राथमिकता दें : विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख

साथ ही राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान भी  आगे बढ़ रहा है. देश में अब तक 108.21 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 28,40,174 वैक्‍सीन लगाई गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी