तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,624 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,41,231 हो गई. वहीं, गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 के 1128 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,032 पर स्थिर है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2,004 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,89,689 हो गई है. तमिलनाडु में फिलहाल कोविड-19 के 13,510 मरीज उपचाराधीन हैं.
उधर, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,128 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,53,217 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई, जिससे कुल मृतक संख्या 10,968 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 902 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 12,36,031 हो गई है. गुजरात में कोविड-19 के 6,218 मरीज उपचाराधीन हैं.
ये भी पढ़ें: ‘अग्निपथ' विवाद : नड्डा की युवाओं से अपील, प्रदर्शन छोड़ प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा करें
देश के कई राज्यों में सोमवार को झमाझम बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
इसे भी देखें : जरूरी मुददों से ध्यान हटाने के लिए सोनिया गांधी को बनाया जा रहा निशाना; कांग्रेस का आरोप