CAA पर भाषण मामले में यूपी के डॉ कफील खान को कोर्ट से राहत

उत्तर प्रदेश के डॉ कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने डॉक्टर कफील के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में CAA और NRC प्रोटेस्ट के दौरान कथित भड़काऊ बयान देने के आरोप में दर्ज मामले को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UP News: डॉ. कफील कान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के मामले में डॉ. कफील खान को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने डॉ कफील खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है. न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने डॉक्टर खान की इस दलील से सहमति जताई कि अलीगढ़ मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दाखिल करने से पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनिवार्य पूर्व अनुमति नहीं ली थी. न्यायाधीश ने अब मामले को वापस स्थानीय अदालत में भेजकर सही प्रक्रिया का पालन करने को कहा है.

कोर्ट के आदेश पर कफील खान ने कहा, "यह भारत के लोगों के लिए एक बड़ी जीत है और न्यायपालिका में हमारे विश्वास को बहाल करता है. माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार की मनमानी पूरी तरह से उजागर हो गई है."

खान ने कहा, "हम यह भी उम्मीद करते हैं कि यह निर्णय भारत भर की जेलों में बंद सभी लोकतंत्र समर्थक नागरिकों और कार्यकर्ताओं को आशा देगा."

खान पर कथित तौर पर एएमयू के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने और 13 दिसंबर, 2019 को अपने भाषण के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था. उन पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था.

डॉक्टर को 29 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार किया गया था. बाद में, मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया था. यह सख्त कानून सरकार को एक साल तक के लिए अदालत में आरोपित किए बिना लोगों को हिरासत में लेने का अधिकार देता है यदि सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान या भारत की सुरक्षा या विदेशों के साथ उसके संबंधों को खतरे में डालने का संदेह है.

पिछले सितंबर में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डॉ खान की लंबी हिरासत को अवैध बताया और जमानत पर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया. हालांकि, भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक कार्यवाही जारी थी.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज के फैसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

2017 में कथित ऑक्सीजन की कमी के कारण गोरखपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में 60 से अधिक बच्चों की मौत में उनकी कथित भूमिका के लिए डॉ खान को निलंबित कर दिया गया था और बाद में जेल में डाल दिया गया था. पिछले सितंबर में, उन्होंने दावा किया था कि राज्य सरकार की एक रिपोर्ट ने उन्हें सभी बड़े आरोपों से मुक्त कर दिया था. लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार किया.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article