ममता के घर के पास विरोध प्रदर्शन मामले में अदालत ने 55 महिलाओं को जमानत दी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को को 25 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है जबकि महिलाओं को 2,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीएम ममता बनर्जी के घर के आगे प्रदर्शन करना पड़ा भारी
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट प्रदर्शन करने वाली 55 महिलाओं को शहर की एक अदालत ने शनिवार को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन चार पुरुष प्रदर्शनकारियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को को 25 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है जबकि महिलाओं को 2,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गई.

सुनवाई के दौरान, कोलकाता पुलिस ने दावा किया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की नौकरी चाहने वाले लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के समीप विरोध प्रदर्शन करके ‘अपराध' किया है. शिक्षक की नौकरी पाने के इच्छुक 59 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास के निकट कालीघाट मार्ग से गिरफ्तार किया था ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey के Exam Top करने पर क्या बोले पुलिस इंस्पेक्टर पिता?
Topics mentioned in this article