इसरो के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम-3 के जरिये 36 उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

इसरो के सबसे भारी रॉकेट प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3) के जरिये श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 36 ब्राडबैंड संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुक्रवार मध्यरात्रि के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी. इसरो ने यहां एक बयान में कहा कि ‘एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन’ का प्रक्षेपण 22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि को प्रस्तावित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेगंलुरु:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3) के जरिये श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 36 ब्राडबैंड संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुक्रवार मध्यरात्रि के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी. इसरो ने यहां एक बयान में कहा कि ‘एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन' का प्रक्षेपण 22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि को प्रस्तावित है.

गौरतलब है कि ‘वनवेब' एक निजी उपग्रह संचार कंपनी है। भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है. बयान में कहा गया कि इस अभियान से एलवीएम-3 को वैश्विक वाणिज्यिक लॉन्च सेवा क्षेत्र में खास पहचान मिलेगी.

अंतरिक्ष विभाग के तहत कार्य करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड' (एनएसआईएल) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एनएसआईएल के माध्यम से एलवीएम-3 के जरिये पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण है.''उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल की पहली छमाही में एलवीएम-3 द्वारा 36 वनवेब उपग्रहों को भेजा जाएगा.''

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान दिहाड़ी मजदूरों से की बातचीत जीर्णोद्धार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla