पूर्वोत्तर के 35 जिलों में कोरोना चिंताजनक, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या उससे ज्यादा

मिजोरम में 6 जिले और नगालैंड, राजस्थान, मेघालय में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा वाले 5 जिले हैं. पॉजिटिविटी रेट कुल जांच के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना पॉजिटिविटी रेट देश के 52 जिलों में चिंताजनक
नई दिल्ली:

देश के पूर्वोत्तर राज्यों (North East)में कोरोना के मामले अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. देश में कुल 52 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% या इससे ज्यादा हैं, लेकिन इनमें से 35 पूर्वोत्तर राज्यों में है. देश के ये 52 जिले महज 11 राज्यों से हैं. इन जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आंका गया और इस आधार पर ये जानकारी सामने आई है. इसमें केरल और मणिपुर के 10-10 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या उससे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट कुल जांच के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या है. मिजोरम में 6 जिले और नगालैंड, राजस्थान, मेघालय में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा वाले 5 जिले हैं. केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिल रहे हैं.

कोविड-19 के कारण Tokyo Olympics में चिंता बढ़ी, सोमवार को सामने आए 16 नए केस

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में 39,361 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जबकि 35,968 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे हैं. देश में कुल 3,05,79, 106 मरीज कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. जबकि 24 घंटे में 416 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कोरोना मरीजों की कुल मृतकों का आंकड़ा 4 लाख 20 हजार के पार कर गया है. देश में रिकवरी रेट इस वक्त 97.35 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस फिलहाल 4,11,189 पर बने हुए हैं. सक्रिय मरीजों का अनुपात 1.31 फीसदी है. हालांकि देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी भी संकट बना हुआ है. 

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में रोजाना के कोविड केस चार लाख को भी पार कर गए थे. तब देश में रोजाना मौतें भी चार हजार से ज्यादा हो गई थीं. हालांकि अभी ज्यादातर राज्यों में कोरोना महामारी पर काबू पाया जा चुका है.

Advertisement

यहां कोविड-19 संक्रमण चिंताजनक...

केरल : 10 ज़िले
मणिपुर: 10 ज़िले
अरुणाचल: 6 ज़िले
मेघालय : 5 ज़िले
मिजोरम : 6 ज़िले
नागालैंड : 5 ज़िले
राजस्थान : 5 ज़िले
सिक्किम : 2 ज़िले
असम  : 1
हरियाणा : 1
पुडुचेरी : 1 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja