कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 39.1 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 12,608 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16, 251 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 43, 670, 315 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 527, 206 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना केसों में उछाल...

भारत में नए COVID-19 केसों में 39.1% उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 12,608 नए मामले सामने आए और 72 लोगों की मौत हुई. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 101, 343 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16, 251 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 43, 670, 315 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 527, 206 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 38,64,471 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,08,95,79,722 वैक्सीनेशन हो चुका है.

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में आई तेजी ने लोगों का डर बढ़ा दिया है. देश की राजधानी में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- 24 घंटे में 1652 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई. राहत की बात यही रही कि पॉजिटिविटी रेट कल के मुकाबले आधी हुई, यह 10% के करीब (9.92%) है. दिल्‍ली में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 6809 है.स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की बुलेटिन के अनुसार दिल्‍ली में 24 घंटों में 16,658 टेस्‍ट किए गए. इसके साथ ही दिल्‍ली में अब तक के कुल केसों की संख्‍या 19,88,391 तक पहुंच गई हैं जबकि यहां अभी तक 26400 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. दिल्‍ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी. 

मिजोरम में कोरोना के  222 नए मामले सामने आए
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कोविड महामारी के पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 2,35,529 हो गई. बीते 24 घंटे में महामारी से किसी की भी जान न जाने से मृतक संख्या 717 ही है. अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 74 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद लुंगलेई में 40 और सैतुअल में 23 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर मंगलवार को 34.10 प्रतिशत थी जो बुधवार को घटकर 21 प्रतिशत हो गई. मंगलवार को 1,055 नमूनों की जांच की गई और नए मामलों का पता चला था.

Advertisement

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नए मामले
असम में कोविड-19 के मामलों में आठ गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नए मामले सामने आने के बाद असम में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़ कर 7,43,048 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत न होने से, मृतक संख्या 8,026 रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi
Topics mentioned in this article