Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 16.6% गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,734 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस अवधि में कोरोना से कुल 34 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17, 897 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या देश में 43,383,787 पहुंच गई है. वहीं इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 139,792 हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 26,77,405 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अब तक कुल 2,04,60,81,081 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
दिल्ली में दर्ज हुए 800 से अधिक केस
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई. वहीं, 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया.
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के 298 नये मामले सामने आये जबकि दो मरीजों की जान चली गयी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सोमवार को बीकानेर और सिरोही में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9582 हो गई.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,66,421 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 17 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 476 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई. (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
- महंगाई पर लोकसभा में वित्त मंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस सांसदों ने किया वाकआउट..
- Delhi Monkeypox Case : दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा केस मिला, नाइजीरियाई युवक संक्रमित पाया गया
- ताइवान ने की मिलिट्री ड्रिल, चीन के खतरे के बीच नागरिकों को युद्ध के लिए दी ट्रेनिंग
जुडो में सिल्वर मेडल जीतने वाली सुशीला देवी ने कहा- मुझे गोल्ड जीतने की उम्मीद थी