देश में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 30,757 नए केस सामने आए हैं और 541 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में 67,538 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,19,10,984 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,918 है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.03% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.61% है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 3.04% है. पिछले 24 घंटे में 34,75,951 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,74,24,36,288 वैक्सीनेशन हो चुका है.
बता दें कि कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आने के बाद हरियाणा सरकार ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंध हटा लिए. हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष सह मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है. आदेश में हालांकि राज्य के निवासियों को सलाह दी गयी है कि वे सामाजिक दूरी सहित कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करें.
Koo App#COVID19 Updates 174.24 cr vaccine doses have been administered so far India's active caseload currently stands at 3,32,918 Active cases stand at 0.78% Recovery rate currently at 98.03% Read: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1798922 #IndiaFightsCorona- PIB India (@PIB_India) 17 Feb 2022
उधर, दिल्ली की बात करें तो (Coronavirus) के मामलों में कमी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 का कहर घटता दिख रहा है. दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 776 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, कल के मुकाबले केसों में मामूली बढ़त देखी गई. मंगलवार को 756 नए कोविड केस सामने आए थे. दिल्ली में अब तक कुल 18,53,428 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना संक्रमण दर 1.37 फीसदी हुई.
वहीं छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 के 433 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,47,880 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान चार संक्रमितों की मौत होने से राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,016 हो गई.