कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 4.4 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 2,259 मामले

आंकड़ों को देखें तो COVID-19 के नए केसों में 4.4 फीसदी की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 2,259 मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,004 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

भारत में लगातर बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले में बीते 24 घंटों में कमी दर्ज की गई है. आंकड़ों को देखें तो COVID-19 के नए केसों में 4.4 फीसदी की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 2,259 मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,004 हो गई है. वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत की घटना सामने आई है. वहीं, गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों में 15,12,766 लोगों को वैक्सीन दी गई, इससे देश में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है.

बता दें कि बीते 24 घंटे में 375 एक्टिव मरीज कम हुए हैं. वहीं, 2614 लोगों ने कोरोना को मात दी है, ऐसे में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है. गौरतलब है कि कल आए आंकड़ों के अनुसार भारत में COVID-19 के नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया था. कुल 2,364 नए मामले सामने आए थे. वहीं, देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई थी. 

आंकड़ों को देखें तो बीते कई दिनों के बाद कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है, जो राहत देने वाली है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय और हेल्थ सेक्टर के जुड़े लोग लगातार जनता से सचेत रहने की अपील कर रहे हैं.   

यह भी पढ़ें -

नवजोत सिद्धू के खिलाफ फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत के श्लोक का किया खास जिक्र, जानें इसके मायने..

"पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बल भेजने की मांग केंद्र ने मानी, 2 हजार जवान होंगे तैनात," अमित शाह से मिलकर बोले CM भगवंत मान

VIDEO: जम्‍मू कश्‍मीर में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्‍सा गिरा, 6 लोग फंसे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Char Dham Yatra 2026: Badrinath-Kedarnath में 'Mobile Ban'! | Uttarakhand | Naghma Sahar
Topics mentioned in this article