कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 29.2 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 2,364 मामले

बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में COVID-19 के नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आई है. पिछले 24 घंटे में 2,364 नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में COVID-19 के नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 2,364 नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. इधर, कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसके साथ भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है. 

बीते 24 घंटे में 2582 लोग हुए ठीक

मिली जानकारी अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना के कुल 15,419 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 228 लोग बीते 24 घंटे में कम हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को कुल 2582 लोगों ने मात दी है. ऐसे में देश में कोरोना को हराने वालों की संख्या 4,25,89,841 पहुंच गई है. जबकि देश में अब तक कुल 5,24,303 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.    

गौरतलब है कि बुधवार को जो आंकड़े सामने आए थे उस अनुसार भारत में 1,829 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे, जिसके साथ ही COVID-19 केसो में 16.5 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वहीं, इस अवधि में 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत थी. 

यह भी पढ़ें -

संवाद के जरिए धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटाने में मिली सफलता : बोले CM योगी

वाराणसी पहुंचे कंगना और अर्जुन रामपाल, मणिकर्णिका घाट पर रिलीज किया धाकड़ फिल्म का सॉन्ग

Video: ज्ञानवापी मामले में हटाए गए कोर्ट कमिश्‍नर अजय मिश्रा ने कोर्ट में जमा की सर्वे रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit: बदलती ज़िंदगियां, बनते भविष्य! | M3M Foundation
Topics mentioned in this article