कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 19.6 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 2,503 नए मामले

कोविड केसों में 19.6 फीसदी गिरावट आई है.  पिछले 24 घंटे में 4,61,318 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,80,19,45,779 हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में कोविड केसों में 19.6 फीसदी गिरावट आई है
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 2,503 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की  मौत हुई है. कोविड केसों में 19.6 फीसदी गिरावट आई है.  कोरोना के अब  तक कुल 42,993,494 केस सामने आ चुके हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 36,168 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,,377 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42,441,449 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 515,877 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4,61,318 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,80,19,45,779 हुआ है. 

Covid-19 : अब फ्रांस में 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारी

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,692 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उधर, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नए मामले, संक्रमण की दर 0.38 प्रतिशत: अधिकारी

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस (China Coronavirus Case) का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. दो साल की तबाही के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article