कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 19.6 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 27,409 नए मामले

India Covid Cases: देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 347 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 358 लोगों की मौत हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 India Updates: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 347 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 27 हजार, 409 नए मामले सामने आए हैं. यह भारत में COVID-19 केसों में 19.6 फीसदी की कमी दिखाती है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है. इससे पहले 31 दिसंबर, 2021  को देश में कोविड के 22,775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27,553 नए मामले दर्ज किए गए थे.

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 347 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 358 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के मौत के आंकड़े में केरल से 61 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 4,23,127 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.99 फीसदी रह गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.82 फीसदी पर आ गया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 55 हजार 755 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 17 लाख, 60 हजार, 458 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

क्या कोविड संक्रमित मृत मरीज ऑर्गन डोनर बन सकता है? अंगदान में भारी कमी के कारण चर्चा तेज

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.23 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 3.63 फीसदी रह गई है. अब तक (15 फरवरी तक) देश में कुल 75.30 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 12,29,536 सैंपल की जांच की गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 173.42 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 44,68,365 खुराक लोगों को दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar