कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2,451 नए मामले

COVID cases in India: शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए COVID-19 केसों में 2.98 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल मरीज़ों की तादाद 4,30,52,425 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
India Covid Cases: पिछले 24 घंटों के दौरान नए COVID-19 केसों में 2.98 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए...
नई दिल्ली:

भारत में पिछले कुछ दिन से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए COVID-19 केसों में 2.98 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल मरीज़ों की तादाद 4,30,52,425 हो गई है. उधर, कोविड के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,87,26,26,515 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के दौरान दी गईं 18,03,558 डोज़ शामिल हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 14,241 थी, और रिकवरी रेट 98.75 फीसदी था.

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,589 मरीज़ ठीक भी हुए, जिन्हें मिलाकर भारत में अब तक ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 4,25,16,068 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 54 लोगों की मौत भी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार