COVID-19 अपडेट : देशभर में 24 घंटों में 1778 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 23,000 के करीब

Covid 19 Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,542 लोग ठीक हुए. वहीं अब तक ठीक होने वालों की संख्या की बात करें तो 4,24,73,057 हो चुकी है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75% है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India Covid Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,542 लोग ठीक हुए...
नई दिल्ली:

Covid 19 Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 1,778 नए केस सामने आए. वहीं कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 23, 087 है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,542 लोग ठीक हुए. वहीं अब तक ठीक होने वालों की संख्या की बात करें तो 4,24,73,057 हो चुकी है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.26% है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 0.36%है. अब तक 181.89 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि संक्रमण की दर 0.37 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 18,64,003 मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 26,148 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार तक 355 मरीज गृह-पृथकवास में थे। दिल्ली में अभी 3,101 निषिद्ध क्षेत्र हैं.

कोरोना ने फिर बढ़ाई अमेरिका की सिरदर्दी, Omicron के BA.2 वैरिएंट से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चीन  ने 90 लाख निवासियों वाले एक औद्योगिक शहर को फिर से लॉकडाउन कर दिया है. चीन में मंगलवार को एक दिन में 4,000 से अधिक कोविड केस मिले थे. चीन की "ज़ीरो-कोविड" पॉलिसी  को ओमिक्रॉन की लहर से बड़ी चुनौती मिल रही है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में 4,770 नए संक्रमणों को रिपोर्ट किया था.

इनमें से अधिकतर संक्रमण उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में मिले हैं. पास ही के लियओनिंग प्रांत में शेनयांग शहर को लॉकडाउन करने के सोमवार रात आदेश दिए गए.  चीन हाल ही के हफ्तों में वायरस क्लस्टर्स की रोकथाम के लिए तेजी से काम किया है और इसमें एक तरफ अति स्थानीय लॉकडाउन लगाए  जा रहे हैं, दूसरी तरफ कोरोना की मास टेस्टिंग की जा रही है और तो तीसरी ओर पूरे शहरों को भी ज़रूरत पड़ने पर बंद किया जा रहा है. चीन में पूरे एक साल बाद शनिवार को कोरोना से दो मौतें हुईं.  

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी