भारत में कोरोना केसों में फिर से 15 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,380 नए मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं देश में वर्तमान में एक्टिव केस 13,433 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है.
पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 56 लोगों की मौतें हुई हैं. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.43% है. अबतक 83.33 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है.
Koo App#COVID19 Updates 187.07 cr. vaccine doses have been administered so far India's Active caseload currently stands at 13,433 Active cases stand at 0.03% Recovery Rate currently at 98.76% https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1818547 #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive- PIB India (@PIB_India) 21 Apr 2022
बता दें कि दिल्ली में 10 अप्रैल को संक्रमण के 608 उपचाराधीन मामले थे, जिनमें से केवल 17 (2.80 प्रतिशत) मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी. राष्ट्रीय राजधानी में 16 अप्रैल को उपचाराधीन मामले दोगुने होकर 1,262 पर पहुंच गए लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 29 (2.3 प्रतिशत) थी. इसके दो दिन बाद दिल्ली में उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,729हो गए , जिनमें से 40 (2.31 प्रतिशत) मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की संख्या नंबर के आधार पर बढ़ी है,लेकिन इनका प्रतिशत कम हुआ है. आंकडों के अनुसार दस अप्रैल को छह मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो उपचाराधीन मामलों का 0.99 प्रतिशत है,वहीं 18 अप्रैल को 12 मरीज ऑक्सीजन ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो कुल उपचाराधीन मामलों का 0.69 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-
असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा
दिल्ली के जहांगीरपुरी में थमे बुलडोज़र, आज होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 10 बड़ी बातें
दिल्ली: स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने मिला खून से सना शव
ये भी देखें-देश प्रदेश: महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट की भरमार, साइबर सेल कार्रवाई में जुटी