कोरोनावायरस अपडेट : 24 घंटों में देशभर में 1421 नए मामले, 149 की मौत; ऐक्टिव केस 16,000 के करीब

Coronavirus Update: देश में लगातार कम होते मामलों के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 554 सक्रिय मामले कम हुए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या घटकर 16,187 रह गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 1826 लोग ठीक हुए हैं. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Covid 19: देश में कोरोना के मामले घटकर 1500 से कम रह गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले कोरोना के 1660 नए मामले सामने आए थे. देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,30,19,453 हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 149 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हालांकि इस आंकड़े में केरल में हुई 138 मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है. देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्‍या 5,21,004 तक पहुंच चुकी है. 

देश में लगातार कम होते मामलों के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 554 सक्रिय मामले कम हुए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या घटकर 16,187 रह गई है. देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 0.04 फीसदी रह गए हैं. 

मालदीव दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, कोविड-19 टीके प्रमाण पत्रों को मान्यता देने पर दोनों देशों में बनी सहमति 

Advertisement

साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी काफी इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण का शिकार होने वालों से ज्‍यादा संख्‍या ठीक होने वालों की है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 1826 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 4,24,82,262 तक पहुंच गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.23 फीसदी रह गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.27 फीसदी हो गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है. 

Advertisement

दिल्ली में Corona के 120 नए मामले मिले, किसी मरीज की मौत नहीं

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 183.20 करोड़ वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. अब तक देश में कोरोना के 78.69 करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं, इनमें से 6,20,251 टेस्‍ट पिछले 24 घंटे में हुए हैं. 

Advertisement

क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, 'महाजाम' के लिए क्या है इंतजाम? | NDTV India
Topics mentioned in this article