कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID19 केसों में 10.6 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 1,270 नए मामले

COVID-19 अपडेट : भारत में कोरोनावायरस केसों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 10.6 फीसदी कमी के साथ 1,270 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Corona News: पिछले 24 घंटे में इस वायरस से कुल 31 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

COVID-19 अपडेट : भारत में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 10.6 फीसदी कमी के साथ 1,270 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन पहले कोरोना के 15,00 मामले सामने आए थे. वहीं नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से कुल 31 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्‍या 5,21,035 पहुंच गई है.

1,567 लोगों ने दी मात

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,567 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है और अब तक देश में कुल 42,483,829 लोग कोरोना वायरस से सही हो चुके हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75% है. वहीं इस समय देश में कोविड के कुल 15, 859 एक्टिव केस हैं. यानी बेहद ही कम एक्टिव केस देश में अब रह गए हैं.

तेजी से लगाई जा रही है वैक्सीन

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 1,83,26,35,673 करोड़ वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4,20,842 वैक्सीनेशन लगाई गई है. यानी तेजी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है.

चीन में बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और इस देश में 90 लाख निवासियों वाले एक औद्योगिक शहर में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं एक अधिकारी ने शंघाई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कहा कि शंघाई ओमिक्रॉन के कारण कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए चरणबद्ध लॉकडाउन शुरू करेगा. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार रविवार को 4,500 से अधिक नए मामल आए हैं.

VIDEO: बिहार CM नीतीश कुमार पर एक शख्स ने उनके गृह क्षेत्र में किया हमला


Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article