भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में 16,561 मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 44, 223, 557 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 123, 535 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,053 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 537,094 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 526,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 17,72,441 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,47,19,034 वैक्सीनेशन हो चुका है.
Koo App#COVID19 Update 💎207.47 cr Total Vaccine doses (93.71 cr Second Dose and 11.63 cr Precaution Dose) have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive 💎17,72,441 doses administered in last 24 hours 💎Recovery rate currently at 98.53% 🔗https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1851105- PIB India (@PIB_India) 12 Aug 2022
दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : 24 घंटे में आए 2700 से भी ज्यादा मामले, 6 की मौत
दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. गुरुवार को राजधानी में कोरोना (Corona) के कुल 2726 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते साढ़े छह महीने में यह पहला मौका है जब दिल्ली में इतने मामले आए हों. इससे पहले इसी साल 2 फरवरी को 3028 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, गुरुवार को कोरोना का संक्रमण दर 14.38 फीसदी दर्ज किया गया है. जो कि बुधवार की तुलना में कुछ कम जरूर हुआ है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 75 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,70,160 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 436 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
UP: कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 174 और मरीज स्वस्थ हुए. अगस्त के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. विभाग ने बताया कि जिले में 1,070 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 20 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिले में पिछले दो महीनों से संक्रमण से किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है.