कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में आधा फीसदी बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2841 नए मामले

Covid-19 Cases Latest Updates: इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 16 हजार 254 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Covid-19 Cases Todays Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 2841 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2841 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 0.49 फीसदी ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 16 हजार 254 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 18,604 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 3295  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 73 हजार, 460 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Covid19 से ठीक होने केे 2 साल बाद भी "Long Covid" नहीं छोड़ रहा पीछा : Lancet Journal ने बताए लक्षण

Advertisement

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 0.58 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.69 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 84.29 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,86,628 सैंपल की जांच की गई है.  

Advertisement

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के एक हजार से अधिक नए मामले, संक्रमण दर 3.64%

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 190.99 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

Advertisement

वीडियो : कोरोना भी कम नहीं कर पाया हौसला, अपनों को खोकर भी कामयाब है जिंदगी

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक