कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,231 नए मामले

पिछले 24 घंटे में 10,828 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में अब तक 43,835,852 लोग ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,231 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,428,393 हो गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 64,667 है. मंगलवार को 2862 मामले दर्ज किए गए थे.

पिछले 24 घंटे में 10,828 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में अब तक 43,835,852 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे 45 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है, अब तक कुल 527,874 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है.

पिछले 24 घंटे में 22,50,854 वैक्सीनेशन डोज लगाए गए हैं, अब तक कुल 2,12,39,92,816 वैक्सीनेशन डोज लगाए जा चुके हैं.

कोरोना वायरस की चपेट में आए अमिताभ बच्चन, आइसोलेशन में पुराने दिनों को किया याद  

बता दें, देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma को हटाने के लिए सभी दल सहमत, Supreme Court कमेटी ने की थी सिफारिश
Topics mentioned in this article