कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 23.7 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 2,628 मामले

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में 23.7 फीसदी उछाल के साथ पिछले 24 घंटे में 2,628 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में 23.7 फीसदी उछाल के साथ पिछले 24 घंटे में 2,628 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ ही देश में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 524,525 पहुंच गया है. जबकि अभी तक कुल 42,604,881 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं. इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,414 पहुंच गई है. 

सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,13,687 वैक्सीन लगाई गई हैं. अब तक कुल  1,92,82,03,555 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. तेजी के साथ देश में कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

VIDEO: विधानसभा में मौर्य VS अखिलेश यादव : विकास के कामों को लेकर गर्मा-गर्म बरस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Murder Mystery: नीले Drum में नमक डाल कर रखा था शव..बच्चों संग पत्नी लापता|Alwar |Top News
Topics mentioned in this article