कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,207 नए COVID-19 केस, कल से 7 फीसदी कम

इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,403 हैं. जबकि 24 घंटे में 3,410 लोग कोरोना से सही हुए हैं. अभी तक कुल 42,560,905 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई हैं.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,207 नए केस आए हैं, जो कि कल से 7 फीसदी कम हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके साथ ही कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 524,093 पहुंच गई है. इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,403 हैं. जबकि 24 घंटे में 3,410 लोग कोरोना से सही हुए हैं. अभी तक कुल 42,560,905 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं.

तेजी से लग रही है कोरोना वैक्सीन

अब तक 1,90,34,90,396 लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन लग चुकी है. वहीं 24 घंटे में 13,50,622 लोगों को कोरोना डोज दी गई है. 

दिल्ली में नहीं थम रहे मामले

देश की राजजाधी दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना के मामले एक हजार से अधिक ही आ रहे हैं. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1, 422 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत रही है. स्वास्थ्य बुलेटिन में ये जानकारी दी गई.

ओडिशा के रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं.अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगो की कुल संख्या 12,88,202 हो गई है. संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 9,126 है. जबकि तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,92,327 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: मुंबई में अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए

Featured Video Of The Day
Maharashtra के राज्यपाल C P Radhakrishnan होंगे Vice President पद के लिए NDA के उम्मीदवार
Topics mentioned in this article