देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20, 557 नए केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43, 803,619 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी कुल संख्या 145, 654 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,517 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 43, 132,140 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 4.13% है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.64% है. रिकवरी रेट 98.47% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 525, 825 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 26,04,797 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,00,61,24,684 वैक्सीनेशन हुआ है.
ठाणे में कोविड-19 के 151 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,32,799 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 1,132 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इस दौरान संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,922 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,19,594 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना के 180 नए मामले आए सामने
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 180 संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 9574 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 180 नये मामले आए हैं. राजस्थान में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1379 है.
हिमाचल प्रदेश में 616 नए मामले, जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में मास्क अनिवार्य
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 616 नए मामले सामने आए. यह हाल के हफ्तों में एक दिन में संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है. वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में तीन जिलों में मास्क को अनिवार्य किया गया है. हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,086 हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कारण कुल 4,129 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट्स भाषा से भी)
ये Video भी देखें :हरियाणा में डीएसपी की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी