कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 17 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 18,930 नए मामले

पिछले 24 घंटे में 35 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई है. अब तक कोरोना वायरस से 525,305 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में 17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,930 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में इसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 43,566,739 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 119,457 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 14,650 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, अब तक 42, 921, 977 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 35 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई है. अब तक कोरोना वायरस से 525,305 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब 6 माह में ही लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज , सरकार ने अवधि घटाई

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि भारत में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए सब-वैरिएंट BA.2.75 का पता चला है और हम इस पर नजर रखे हुए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.53 फीसद है. 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 4,245 मामलों की वृद्धि हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 86.53 करोड़ कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 4,38,005 जांच की गईं.  दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.86 फीसद दर्ज की गई. 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
 

Advertisement

यहां देखें वीडियो :- अब 6 माह में ही लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज , सरकार ने अवधि घटाई

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की NIA Custody 12 दिन के लिए बढ़ी, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article